आप सभी को पता है.................क्या??? हमारा जन्मदिन ७ मई को है...............
घर में अभी से जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं,,,, पहले पिताजी का कहना था कि गर्मी है बहुत ज्यादा, इस कारण सर्दी के समय कोई प्रोग्राम कर लेंगे। पर न तो मम्मी मानीं और न दादी... इनका कहना था कि गर्मी और सर्दी का कोई मतलब नहीं.......................

बस फिर क्या था....हमारे चाचा जुट गए तैयारी करने में....
उन्हों ने कम्प्यूटर पर एक कार्ड भी बनाया है...................
हमारे लिए ड्रेस लाने की भी तैयारी हो रही है और बहुत बड़ा से केक भी बनवाया जाएगा।
हमें तो अभी से सोच-सोच कर बहुत मजा आ रहा है.........उस दिन तो और मजा आएगा...........
अभी हमें भी तैयारी करनी है....चलें... आपसे जल्दी ही मिलेंगे....
हाँ, अभी हम लखनऊ गए थे बुआ के पास.............एक कार्यक्रम था, उसी में... उसकी फोटो भी निकाली हैं, बाद में दिखायेंगे।
चलें..........सभी को नमस्ते.....देर-देर से आने के लिए माफ़ करियेगा............
ये चित्र चाचा ने खींचा है, अपने कैमरे से
घर में अभी से जोर शोर से तैयारियां चल रहीं हैं,,,, पहले पिताजी का कहना था कि गर्मी है बहुत ज्यादा, इस कारण सर्दी के समय कोई प्रोग्राम कर लेंगे। पर न तो मम्मी मानीं और न दादी... इनका कहना था कि गर्मी और सर्दी का कोई मतलब नहीं.......................
बस फिर क्या था....हमारे चाचा जुट गए तैयारी करने में....
उन्हों ने कम्प्यूटर पर एक कार्ड भी बनाया है...................
हमारे लिए ड्रेस लाने की भी तैयारी हो रही है और बहुत बड़ा से केक भी बनवाया जाएगा।
हमें तो अभी से सोच-सोच कर बहुत मजा आ रहा है.........उस दिन तो और मजा आएगा...........
अभी हमें भी तैयारी करनी है....चलें... आपसे जल्दी ही मिलेंगे....
हाँ, अभी हम लखनऊ गए थे बुआ के पास.............एक कार्यक्रम था, उसी में... उसकी फोटो भी निकाली हैं, बाद में दिखायेंगे।
चलें..........सभी को नमस्ते.....देर-देर से आने के लिए माफ़ करियेगा............
ये चित्र चाचा ने खींचा है, अपने कैमरे से
7 टिप्पणियां:
मेरा कार्ड जल्दी भेजो!!
hamen bhi bulaogi ya nahin?
hamen bhi bulaogi ya nahin?
जब ये ड्रेस ही इतनी सुन्दर है तो इससे अच्छी और कहाँ मिलेगी?
हम तो बिना बुलाये भी आयेंगे....
अरे मेरा कार्ड कहाँ है ? अभी तक नहीं पहुंचा :-)
सुंदर होने के कारण
चर्चा मंच पर
मेरा मन मुस्काया!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!
चर्चा मंच के द्वारा यहाँ तक पहुचा हूँ , अच्छा लगा , जन्म-दिन की हार्दिक अग्रिम शुभकामनाएँ! पार्टी में मुझे भी बुलायेंगे क्या ?
एक टिप्पणी भेजें