स्नेह और आशीर्वाद के साथ

06 मई 2011

आज है अक्षय तृतीया -- हमारा जन्मदिन

अभी सुबह ही आप सभी को अपने जन्मदिन के बारे में जानकारी दी थी उसी के तुरन्त बाद ग्वालियर से हमारे सबसे छोटे बाबा-दादी का फोन आ गया।

फोन
उन्होंने हमारे लिए किया था, पता चला कि वे लोग हमें जन्मदिन की शुभकामनायें देना चाहते थे। हमने बताया कि हमारा जन्मदिन तो कल है तो दादी ने हमें बताया कि अंग्रेजी कैलेण्डर के हिसाब से तो कल है किन्तु हिन्दी महीनों के अनुसार आजअक्षया तृतीयाको हमारा जन्मदिन है।



हमें
भी याद आया कि अभी एक दिन हमें बताया गया था कि हमारा जन्मदिन दो बार मनाया जाता है। एक बार अक्षया तृतीया को और दूसरी बार 7 मई को। हमें यह भी बताया गया कि इसी कारण से हमारा नाम अक्षयांशी रखा गया है।

दादी
-बाबा ने हमें आशीर्वाद दिया और हमने ढेर सारी बातें की। अब शाम को हम पार्टी जरूर लेंगे। कल तो होगी ही, आज भी मजा ले लिया जाये।


इसी बीच आपको एक खबर और दे दें कि हमारे पिताजी के बहुत ही पक्के दोस्त हैं हमारे अभिनव चाचू, जो कानपुर में रहते हैं। उनके घर आज सुबह पुत्र का जन्म हुआ है। सुबह उनका फोन भी आया था। हमारी चाची और उनका छोटा सा बेटा एकदम स्वस्थ है। एक-दो दिन में हम उसे देखने कानुपर जायेंगे, तब उसकी फोटो खींच के लायेंगे और आप सभी को दिखायेंगे।

चलते
हैं, अब तो जन्मदिन की तैयारी आज से और अभी से करनी है, अरे, शाम को पार्टी जो लेनी है।

7 टिप्‍पणियां:

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

जन्मदिन की ढेरों बधाई. हमारा केक बचाकर रखियेगा, आखिर हमने सबसे पहले जो बधाई दी है.

Shikha Kaushik ने कहा…

जन्मदिन की शुभकामनायें.

KAVITA ने कहा…

जन्मदिन की शुभकामनायें.

Dr.Aditya Kumar ने कहा…

जन्मदिन पर यही कामना , प्रतिपल बढ़ते रहना :
मात-पिता और सभी बड़ों की ,प्रिय बन कर तुम रहना ;
सभी सुखों से जीवन महके ,बनो सभी की दृष्टि का केंद्र .
क्यों न सफलता वरण करेगी,जहाँ मार्गदर्शक हों कुमारेन्द्र .
जन्म दिन पर प्यारी बिटिया को ढेरों शुभकामनायें

दीपक 'मशाल' ने कहा…

Happy B'day to Pari..

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

जन्मदिन की शुभकामनायें.

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

जन्मदिन की शुभकामनायें.