ये इस समय हम एक गाड़ी बना रहे हैं। अब तो आप लोगों को यकीन आ गया है कि हम कार बनाने लगे हैं!
कार घर आदि बनाने का ये सारा सामान हमारे जन्मदिन पर हमारे एक चाचा ने दिया था। अभी तक तो हमें समझ ही नहीं आता था कि ये बनाते कैसे हैं पर एक बार हमें बताया गया तो हम सीख गए।
इनको बनाने में बहुत मजा आता है।