ये देखिये, इसे कहते हैं बादाम मिल्क। हमें ये बहुत अच्छा लगता है। आज हमारे पिताजी बाज़ार गए तो हमारे लिए इसे ले आये।
हम भी आज मूड में थे तो हमने पिताजी से कहा कि कुछ स्टायल दिखा लें।
बस फिर क्या था, हमने स्टायल दिखाई और खिंचने लगीं हमारी फोटो।
अब स्टाइल मरते भी बहुत देर रहा नहीं गया तो हम बादाम मिल्क उठाकर पीने भी लगे।
बहुत मजेदार है!!!!
देखा, हमारी स्टाइल को और हमारे चश्मे को देखा या नहीं???
चश्मे की कहानी बाद में, फिर कभी.....