स्नेह और आशीर्वाद के साथ

10 जनवरी 2010

हमें आता है जादू दिखाना...आप भी देख लो

आज बहुत दिनों बाद आप सभी से मिलना हो रहा है। इधर हम जादू सीखने में व्यस्त रहे। जी हाँ, जादू!!! आप चौंक गये क्या? अरे! चौंकिये नहीं, अभी हम स्कूल तो जाते नहीं हैं कि कुछ होमवर्क करना पड़े। घर में भी कोई बहुत काम तो रहता नहीं है। अब ऐसी स्थिति में सोचा कि कुछ नया किया जाये।

बस, इसी सोच ने हमें जादू सीखने को प्रेरित किया। जादू में अभी हम चीजें गायब करना सीखे हैं। अब जैसे ही मौका मिलता है और जो भी चीज हमारे हाथ में होती है हम उसे गायब कर देते हैं।

(हम ऐसे गायब करते हैं सामान)

जब कोई चीज हम गायब कर देते हैं और फिर दादी, मम्मा या फिर चाची हमसे पूछती हैं तो हम कहते हैं कि माओ (नहीं समझे, अरे बिल्ली) कहते हैं कि माओ ले गई।

अभी हमने कल अपने पिताजी और चाचा को एक जादू दिखाया। पता कौन सा जादू था? पैसे गायब करने का। हमने अपने हाथ में सिक्का लिया और अगले पल उसे गायब कर दिया।

(पहले सिक्का गायब किया फिर बापस लाकर दिखा दिया)


अब और दूसरे जादू सीखने के बाद आपको दिखायेंगे क्योंकि चाचा कह रहे थे कि हमारा एक पूरा कार्यक्रम रखेंगे और उसका वीडियो तैयार करके आप सभी को दिखायेंगे।

चलिए तब तक हम दूसरे अच्छे से जादू और सीख लें।




1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

ये पैसे गायब करने वाला जादू सीखने में बच्चे हमारी जिन्दगी गुजर गई और आप अभी से?? जिओ!! ढेर आशीष!!