स्नेह और आशीर्वाद के साथ

17 जून 2018

पापा, आप असली हीरो हो


आज फादर्स डे मनाया जा रहा है. सभी इसे मना रहे हैं तो हमने भी सोचा कि हम भी फादर्स डे मना लें. अब सिर्फ ‘हैप्पी फादर्स डे’ कह देने का मन नहीं हुआ. विचार आया कि कोई गिफ्ट दिया जाये. जब गिफ्ट देने का विचार आया तो फिर ये भी सोचा कि बाजार के बने-बनाये गिफ्ट नहीं देंगे अपने पापा को बल्कि कुछ बनायेंगे, खुद ही.


जल्दी-जल्दी घर में सामान खोजा गया. जल्दी इसलिए ताकि पापा को पता न चल जाये कि हम उनके लिए कुछ बना रहे. बनाना भी कुछ ऐसा था जो उनके काम आये और देखने में भी अच्छा लगे. चूँकि उनके पास पेन बहुत सारे हैं और वे उनको खूब संभाल कर भी रखते हैं. सो उनके लिए पेन रखने का स्टैंड बनाने की सोची. ऐसा पेन स्टैंड जिसमें पेन रखे भी जा सकें और सुरक्षित भी रखे जा सकें.


घर के बेकार पड़े सामानों में एक खाली डिब्बा मिल गया. उसी को अपने आर्ट पेपर से सजाया और एक छोटे से कार्ड में मैसेज लिखकर पापा को भेंट किया.

हाँ, मैसेज तो पढ़ लीजिये आप भी कि क्या लिखा हमने...
You are my ideal person. When you play with me I feel very well. I really love you papa. You are my real hero.



कोई टिप्पणी नहीं: