आजकल हम अपने साज श्रंगार पर भी ध्यान दे रहे हैं। मम्मी तैयार करतीं हैं तो हमको लगता है कि हम अपने आप तैयार हो जाया करें। आखिर हम बड़े हो गये हैं।
मम्मी ने ड्रेसिंग टेबिल का सारा सामान तो अंदर कर दिया है। बाहर कुछ भी नहीं रखा है इस कारण हमें अपने आप तैयार होने में बड़ी दिक्कत आ रही है। मौका देखकर हम अपने आप तैयार होना शुरू कर देते हैं।
एक दिन मौका लग गया। पिताजी ने किसी काम से छोटा शीशा मँगवाया। काम हो जाने के बाद वे उसे फिर बापस रखवाना भूल गये। बस फिर क्या था, हमारे तो मजे हो गये। हमने तुरन्त उसे उठाकर अपने आपको देखा और फिर वही पास में रखा पाउडर का डिब्बा उठा कर अपना काम शुरू कर दिया।
देखा आपने हम कितनी अच्छी तरह से पाउडर लगाते हैं। घर में इस तरह कोई भी पाउडर नहीं लगाता है। चेहरे पर, देह पर तो सभी लगाते हैं पर हमने पाउडर सिर पर लगा रखा है। आप ही बताइये क्या कोई सिर पर पाउडर लगाता है? नहीं न, हम ही ऐसा कर सकते हैं।
ऐसा कर दिया, बड़ा मजा आया। बुरा तब लगा जब मम्मी ने हमारे हाथ से पाउडर का डिब्बा छुड़ा कर हमसे दूर रख दिया। हमारे हाथ से शीशा भी ले लिया, फिर हम खुद को बहुत देर तक नहीं देख सके।
चाचा ने फोटो खींच ली थी अब उसी को देख लेते हैं। कहिए सुंदर लग रहे हैं हम पाउडर सिर पर लगा कर?
मम्मी ने ड्रेसिंग टेबिल का सारा सामान तो अंदर कर दिया है। बाहर कुछ भी नहीं रखा है इस कारण हमें अपने आप तैयार होने में बड़ी दिक्कत आ रही है। मौका देखकर हम अपने आप तैयार होना शुरू कर देते हैं।
एक दिन मौका लग गया। पिताजी ने किसी काम से छोटा शीशा मँगवाया। काम हो जाने के बाद वे उसे फिर बापस रखवाना भूल गये। बस फिर क्या था, हमारे तो मजे हो गये। हमने तुरन्त उसे उठाकर अपने आपको देखा और फिर वही पास में रखा पाउडर का डिब्बा उठा कर अपना काम शुरू कर दिया।
देखा आपने हम कितनी अच्छी तरह से पाउडर लगाते हैं। घर में इस तरह कोई भी पाउडर नहीं लगाता है। चेहरे पर, देह पर तो सभी लगाते हैं पर हमने पाउडर सिर पर लगा रखा है। आप ही बताइये क्या कोई सिर पर पाउडर लगाता है? नहीं न, हम ही ऐसा कर सकते हैं।
ऐसा कर दिया, बड़ा मजा आया। बुरा तब लगा जब मम्मी ने हमारे हाथ से पाउडर का डिब्बा छुड़ा कर हमसे दूर रख दिया। हमारे हाथ से शीशा भी ले लिया, फिर हम खुद को बहुत देर तक नहीं देख सके।
चाचा ने फोटो खींच ली थी अब उसी को देख लेते हैं। कहिए सुंदर लग रहे हैं हम पाउडर सिर पर लगा कर?
5 टिप्पणियां:
हा हा!! हम भी ऐसे ही लगाते हैं, कहाँ से सीखा?
ऐसे तैयार होकर कहाँ जा रहा है हमारा बिटटू?
बहुत सुंदर
wah bahut khoob, ab taiyaar ho gai ho to bahar ghoom bhi ao, sheesha na dekhti rahna.
pyaar.
इतना श्रृंगार अभी से !!
एक टिप्पणी भेजें