स्नेह और आशीर्वाद के साथ

23 फ़रवरी 2010

व्यस्तता अधिक है, इसी कारण दो मोबाइल ले लिए हैं...

तकनीक के विकास ने हम सभी को सहूलियत दी है तो परेशानी भी दी है।
अब हमारी परेशानी है कि हमें सभी से बात करनी पड़ती है, आखिर घर के बड़े हैं, इस कारण से मोबाईल ले लिया। देखिये बात भी हो रही है..................पर एक परेशानी है........????????????????


परेशानी ये है कि व्यस्तता बहुत ज्यादा है। घर के काम, बाहर के काम, (बाहर के लोगों से भी बात करना) आप ही बताइये कि एक मोबाईल से कैसे काम चले?

बहुत प्रयास किया कि एक से काम चल जाए, जब नहीं चला तो दूसरा मोबाईल भी ले लिया।
अब भी परेशानी, जब दोनों मोबाईल पर कॉल आ जाए तो..........................??????????????/
यही स्थिति होती है..........लगाओ दोनों कानों में......................
उफ़!!! बड़ी मुसीबत है, इससे तो अच्छा था कि मोबाईल बनते ही नहीं।

-
-
-
अरे आप लोग भी!!! अब बात भी कर लेने दीजिये, आप लोगों से ही बतियाते रहे तो कर ली मोबाईल पर काम की बातें। नमस्ते, कल मिलेंगे................

1 टिप्पणी:

Mithilesh dubey ने कहा…

अरे वाह , बहुत खूब ।