स्नेह और आशीर्वाद के साथ

15 जुलाई 2010

बातों-बातों में गुजर गया एक वर्ष -- ब्लॉग हुआ एक वर्षीय


इस महीने हमारी छोटी बहिन का जन्मदिन पड़ेगा। 31 जुलाई 2009 को उसका जन्म हुआ था, घर में उसी के मनाये जाने के सम्बन्ध में बातें हो रहीं थीं। इन्हीं चर्चाओं और बातों के बीच पिताजी को याद आया कि हमारे ब्लॉग को भी शुरू हुए एक वर्ष हो चुका है।




हमारे इस ब्लॉग पर पहली पोस्ट लिखी गई थी 30 जून 2009 को। इस दिन हमारे बुआ-फूफा की वैवाहिक वर्षगाँठ पड़ती है। हालांकि इस कारण से भी कोई भूलने की बात नहीं थी हमारे ब्लॉग की पहली सालगिरह की किन्तु इस दिन पिताजी बहुत व्यस्त रहे थे। इस कारण उनकी याद से निकल गया होगा?

हमको लेकर हालांकि ब्लॉग तो पहले ही शुरू कर दिया गया था। पहले-पहल तो हमारी फोटो और वीडियों से सम्बन्धित ब्लॉग ही बनाया गया था। बाद में हमारी बातों और हमारी गतिविधियों को आपके सामने लाने वाला यह ब्लॉग बनाया गया।

इस ब्लॉग का संचालन अभी पूरी तरह से हमारे पिताजी के द्वारा ही हो रहा है। हम अभी बहुत ही छोटे हैं इस कारण से हम अपनी बातों को खुद आपके सामने नहीं रख पाते हैं।



पिताजी की व्यस्तता होने के कारण और उनके अपने ब्लॉग पर समय देने के कारण हमारी पोस्ट की संख्या भी कम है। अब हमारे पिताजी ने हमसे वादा किया है कि वे जल्दी-जल्दी आप लोगों के साथ हमारी बातों को बाँटा करेंगे।

हमेशा की तरह आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहेगा, ऎसी आशा है।

13 टिप्‍पणियां:

अक्षय कटोच *** AKSHAY KATOCH ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई........अपने पिताजी से कहना कि खुद की पोस्ट की संख्या तो 450 के ऊपर कर ली है और हमारी बिटिया रानी की कम क्यों हैं?
ऐसे ही तरक्की करो.
आशीर्वाद.

अक्षय कटोच *** AKSHAY KATOCH ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई........अपने पिताजी से कहना कि खुद की पोस्ट की संख्या तो 450 के ऊपर कर ली है और हमारी बिटिया रानी की कम क्यों हैं?
ऐसे ही तरक्की करो.
आशीर्वाद.

Unknown ने कहा…

अच्छा इसी से आज सर पर ताज लगा कर घूम रही थी तुम.
आशीर्वाद

Unknown ने कहा…

अच्छा इसी से आज सर पर ताज लगा कर घूम रही थी तुम.
आशीर्वाद

Jandunia ने कहा…

शानदार पोस्ट

Udan Tashtari ने कहा…

बताओ तो भला..समय कैसे बीत गया.:)


बहुत बहुत बधाई और अनेक शुभकामनाएँ.

बेनामी ने कहा…

bahut si shubhkamnayen. aur bahut kuchh batao apne baare men fir bade hone par khud likhna.

बेनामी ने कहा…

bahut si shubhkamnayen. aur bahut kuchh batao apne baare men fir bade hone par khud likhna.

Devendra ने कहा…

ये तो बहुत अच्छी खबर सुनाई. जब हम घर आयेंगे तो तुम्हारे लिए बढ़िया सा गिफ्ट लायेंगे. खुश रहो.
छोटा चाचा

Devendra ने कहा…

ये तो बहुत अच्छी खबर सुनाई. जब हम घर आयेंगे तो तुम्हारे लिए बढ़िया सा गिफ्ट लायेंगे. खुश रहो.
बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद
छोटा चाचा

The Straight path ने कहा…

बहुत-बहुत बधाई.........

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

बहुत बहुत बधाई और अनेक शुभकामनाएँ.

बेनामी ने कहा…

ताज लगा कर तो आप किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.. :)