कल सोलह जुलाई को हमारे छोटे चाचा का जन्मदिन था। चाचा तो बाहर सर्विस करते हैं और उनको छुट्टी न मिलने के कारण वे इस बार घर नहीं आ सके।
हम लोगों ने उन्हें सुबह-सुबह ही फोन से बधाई दे दी थी। रात को घर में बड़े चाचा ने मिठाई लाकर पूजा कर दी और भगवान को प्रसाद चढ़ा दिया।
चाचा पिछली बार घर पर थे और हम सभी ने जमकर मजा किया था। चाचा घर में सभी से छोटे हैं इस कारण सभी के प्यारे हैं। इस बार उनके घर पर न आने से सभी उदास थे, दादी तो विशेष रूप से।
हम आपको इस बार अपनी नई फोटो के साथ चाचा की बहुत पुरानी फोटो दिखाते हैं।
देखिये फोटो में ही कितने शैतान दिख रहे हैं और वे उतने शैतान हैं भी। हमें बहुत प्यार करते हैं और बहुत डराते भी हैं। यही छोटे चाचा हमें बिट्टू कह कर बुलाते हैं।
आपको एक और बात बतायें कि चाचा को लेखन का शौक नहीं है, इंटरनेट पर ब्लॉग के रूप में तो बिलकुल भी नहीं। इसके बाद भी उन्होंने हमारी फोटो और हमारे बारे में लिखा पढ़ने की खातिर ही अपना ब्लॉग बनाया है। इसी के द्वारा वे हमसे बातचीत भी कर लेते हैं (टिप्पणियों के रूप में)।
चाचाजी को हमारी ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
16 टिप्पणियां:
क्या करें बेटा, काम में व्यस्त रहे जल्दी ही घर आयेंगे.
शुभकामनाये कबूल हैं.
तुमको भी आशीर्वाद.
क्या करें बेटा, काम में व्यस्त रहे जल्दी ही घर आयेंगे.
शुभकामनाये कबूल हैं.
तुमको भी आशीर्वाद.
अंकल को बहुत बहुत बधाई और जानकारी देने के लिए आपको भी....
एक दिन देर से क्यों? चलो कोई बात नहीं, जब चाचा आ जाएँ तो उनसे केक मंगवा कर खाना और हमें भी बुला लेना.
एक दिन देर से क्यों? चलो कोई बात नहीं, जब चाचा आ जाएँ तो उनसे केक मंगवा कर खाना और हमें भी बुला लेना.
एक दिन देर से क्यों? चलो कोई बात नहीं, जब चाचा आ जाएँ तो उनसे केक मंगवा कर खाना और हमें भी बुला लेना.
आज लगता है कुछ गड़बड़ है....तुमको की जाने वाली टिप्पणी प्रकाशित नहीं हो पा रही है.
bahut badhiya, kam se kam apne pariwar ko jode ho. shubh asheerwad
Rakesh Kumar
bahut badhiya, kam se kam apne pariwar ko jode ho. shubh asheerwad
Rakesh Kumar
चाचा को शुभकामनाये.....बहुत अच्छी बात है. इसी तरह लिखती रहो....अपने पिताजी की तरह बहुत कुछ लिखना है.
खुश रहो.
चाचा को शुभकामनाये.....बहुत अच्छी बात है. इसी तरह लिखती रहो....अपने पिताजी की तरह बहुत कुछ लिखना है.
खुश रहो.
चाचा को शुभकामनाये.....बहुत अच्छी बात है. इसी तरह लिखती रहो....अपने पिताजी की तरह बहुत कुछ लिखना है.
खुश रहो.
Happy B.dat to Uncle ji.
हमारी भी बधाई...
********************
'बाल-दुनिया' हेतु बच्चों से जुडी रचनाएँ, चित्र और बच्चों के बारे में जानकारियां आमंत्रित हैं. आप इसे hindi.literature@yahoo.com पर भेज सकते हैं.
चाचा को बहुत बधाई और शुभकामनाएँ हमारी तरफ से भी देना. :)
बहुत बहुत शुभकामनाएं हमारी ओर से भी!!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है-
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/07/7.html
एक टिप्पणी भेजें