स्नेह और आशीर्वाद के साथ

27 सितंबर 2012

आँखों, नाक, मुंह, पैरों वाला आम देखा है आपने


आजकल हमारे टेस्ट चल रहे हैं...अभी तक सभी टेस्ट बढ़िया हुए हैं. आज ड्राइंग का टेस्ट था. स्कूल में हमें इस टेस्ट में आम रंगने के लिए दिया गया था.

एक सफ़ेद कागज़ पर आम हमारी मैडम जी ने बना दिया था..और फिर हम सभी बच्चों को उसमे रंग भरना था. हमने भी उसमे रंग किया था...आम में पीला और आम की पत्ती में हरा...

सबसे मजेदार बात ये रही कि हमारी मैडम जी ने आम के चित्र में आँखें बना दी थीं...मुंह बना दिया था..स्कूल में हमने उसे अच्छे से रंग दिया था. वैसा ही एक पेपर घर के लिए भी मिलता है.. आज भी मिला था..उसमे भी मैडम जी ने आम की आँखें, मुंह बना दिया था.

घर आकार हमने सबको अपना टेस्ट में मिला पेपर दिखाया फिर उसमे बने आम को रंगने बैठ गए...पूरा आम रंगने के बाद हमने आम की आँखों के ऊपर भौंहें बना दीं...नाक बना दी....बाद में उसके पैर भी बना दिए...मुंह के अगल-बगल छोटे-छोटे कान भी बना दिए..हा हा हा बहुत प्यारा लगने लगा है आम..

देखिये..अब ये आम कैसा लग रहा है..हा हा हा