हमने आज अपने ब्लॉग का टेम्पलेट बदल दिया। हमारे पिताजी के कुछ दोस्तों और हमारे भी कुछ दोस्तों ने पुराने वाले में पढने सम्बन्धी दिक्कत बताई थी।
हमारा माननाहै कि जब तक पढने में न आए तो लिखने का फायदा क्या? आप लोगों को यदि कोई असुविधा हुई हो तो क्षमा करियेगा।
आशा है कि इस टेम्पलेट से दिक्कत नहीं होगी। इस पोस्ट के बाद फ़िर मजेदार बातें। तब तक नमस्ते.....
1 टिप्पणी:
हमें तो कोई दिक्कत नहीं है..
प्यार..
एक टिप्पणी भेजें